चतरा (CHATRA) : बिहार में शराबबंदी चल रही है, जिसे लेकर बिहार और झारखंड सीमा क्षेत्र होने के कारण शराब तस्कर काफी सक्रिय हैं. बिहार पुलिस और हंटरगंज पुलिस के द्वारा जबड़ा गांव में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी महुआ शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. छापेमारी अभियान चलाने से महुआ शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं आज चतरा जिले में पुलिस द्वारा शराब उन्मूलन अभियान में छापेमारी के दौरान दर्जनों शराब भटियों और जावा महुआ के ड्रमों को नष्ट किया. पुलिस को आता देख तस्कर फरार हो गए.
पुलिस को देख तस्कर फरार
हंटरगंज पुलिस एवं उत्पाद विभाग चतरा और बिहार के शेरघाटी पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से शनिवार को जबड़ा गांव के मांझी घाट और बूढ़वा बूढ़ीया पहाड़ तले शराब उन्मूलन अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान 15 शराब भट्टियां, 210 किलो महुआ शराब निर्माण को लेकर फुलाए गए दर्जनों ड्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया. साथ ही करीब 200 लीटर अवैध महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई. वहीं पुलिस को आते देख महुआ शराब तस्कर फरार हो गए.
जारी रहेगा छापेमारी अभियान
इस संबंध में थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया गया कि महुआ शराब तस्कर में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और पहचान होने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी. शराब तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इसके खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा. छापेमारी अभियान में बिहार शेरघाटी अनुमंडल अवर निरीक्षक उत्पाद जनार्दन प्रसाद, अवर निरीक्षक पवन कुमार, चतरा उत्पाद विभाग अवर निरीक्षक निर्मल मरांडी हंटरगंज थाना के एएसआई सुनील दुबे सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : सरयू यादव, चतरा
Recent Comments