चाईबासा(CHAIBASA) : अक्सर सोशल मीडिया से हुई दोस्ती या मोहब्बत काफी भारी पड़ जाती है. आए दिन फ़ेसबुक के माध्यम से शुरू हुई लव स्टोरी दुष्कर्म जैसी घटनाओं का परिणाम पाती है. गुवा में भ्की ऐसा ही एक मामला आया जहां युवती यौन शोषण का शिकार हुई. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
फ़ेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती और प्यार
फ़ेसबुक के माध्यम से दोस्ती के बाद शादी का झांसा देने पर 22 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण करने वाला कोटगढ़ पंचायत के कुमिरता गांव निवासी 24 वर्षीय मानस बेहरा को गुवा थाना पुलिस ने नोवामुण्डी थाना के लखनसाई से गिरफ्तार कर लिया है. युवती के शिकायत दर्ज करने के बाद, युवक को धारा- 376 (2 एन) और 417 भादवी के तहत जेल भेजा.
शादी का झांसा देकर करता था यौन उत्पीड़न
घटना के संबंध में पीड़ित युवती द्वारा गुवा थाना पुलिस को दिये गये शिकायत में कहा गया है कि आरोपी युवक मानस बेहरा से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2019 में हुई थी. चैटिंग करते करते युवक ने युवती को शादी करने का प्रस्ताव देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. जब युवती के घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो वह लड़के के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गये. लड़के ने शादी करने से इन्कार कर दिया. इससे परेशान लड़की और उसके परिजन गुवा थाना में 6 मई को शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित युवती का मेडिकल जाँच करवा कर आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है.
रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, गुवा/चाईबासा
Recent Comments