एन एम एल की पूर्व रिसर्चर हुई साइबर fraud की शिकार, olx पर पुराना फर्नीचर बिक्री के लिए डाला, खरीदार बनकर एक शख्स ने गूगल पे का झांसा देकर 57,500रूपये की कर ली अवैध निकासी
जमशेदपुर - साईबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.OLX पर अगर अपना सामान बेचना चाह रहे तो सावधान रहिए.यहां क ई fraud खरीदार बनकर लोगों को चूना लगा रहे हैं.ताज़ा घटना जमशेदपुर की कदमा निवासी और एन एम एल की पूर्व रिसर्चर रीमा डे के साथ घटी है. उन्होंने.olx पर अपना पुराना फर्नीचर बिक्री के लिए डाला था जिसे खरीदने की इच्छा जताते हुए किसी नीतिन कुमार ने संपर्क किया और गूगल पे के माध्यम से पेमेंट की बात कही.उसने क्यू आर कोड भेजे और इस प्रक्रिया में क्लिक करते ही रीमा डे के एसबीआई खाते से तीन बार(23,000, 23,000 और 11,500) में कुल 57,500रूपये की अवैध निकासी हो गई..रीमा ने साइबर थाने को लिखित शिकायत की है.उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल नं से fraud किया गया है वह अब भी चालू है.पुलिस त्वरित संज्ञान ले तो पकड़ा जा सकता है.रीमा ने अपनी शिकायत में बताया है कि गूगल पे को लेकर उस शख्स ने अपने वाट्सएप नं 6370176632 से पहले 2रूपये का QR कोड भेजा तो रीमा के अकांउट में 2रूपये आ गए, उसके बाद तीन और QR कोड भेजे जिसको क्लिक करते ही 23,000, 23,000 और 11,500की अवैध निकासी हो गई.
Recent Comments