रांची (RANCHI) : राजधानी के कांके थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की सिर काटकर हत्या कर दी है. यह मामला कांके थाना क्षेत्र के सुकररहुटु का है. रविवार को मिनहाज अंसारी नाम के व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.  वहीं आरोपी पति भी गिरफ्तार हो चुका है.