चाईबासा (CHAIBASA) - टेबो थाना क्षेत्र के कोपा चौक पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के संबंध मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में 2 किलो अफीम और 3,48,500 रुपया के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटनाक्रम
टेबो थाना क्षेत्र के कोपा चौक पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के संबंध मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस चेकिग को देखकर वाहन घुमाकर भागने का प्रयास किया. लेकिन भागने के क्रम में तीनों व्यक्ति मोटर साईकिल से गिर पड़े. इसके बाद पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़ कर हिरासत में लिया. वहीं तीनों व्यक्तियों के बताय पर एक अन्य व्यक्ति को दूसरे स्थान से पकड़ा गया. तलाशी लेने पर चारों के पास से 2 किलो अफीम और 3,48,500 रुपया बरामद किया गया. इधर पुलिस मामला दर्ज कर उचित कारवाई के साथ-साथ पकड़े गये व्यक्तियों के संबंध में अन्य जानकारी जुटाने में जुट गई है. बता दें कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी दल में पु०अ०नि० बीरवल हेम्ब्रम, थाना प्रभारी, टेबो थाना और सशस्त्र बल, टेबो थाना शामिल थे.
Recent Comments