दुमका(DUMKA):दुमका जिला के रानीश्वर थाना क्षेत्र में कार सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर शनिवार की रात करीब दो बजे दुमका सिउड़ी पथ में सुखजोड़ा के पास आलू ट्रक को लूट लिया. अपराधियों ने चालक और खलासी को बंधक बनाया और मारपीट कर ट्रक समेत 75 बोरा लेकर भाग गए. दोनों का मोबाइल और करीब एक हजार रुपया भी छीन लिया. रात को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच की, लेकिन अपराधियों का पता नहीं चला. ट्रक चालक श्रीमंत बाउरी के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

पूरा मामला

ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम बंगाल के सैंथिया रसुनपुर से एक ट्रक आलू लेकर गोडड़ा जा रहा था. शनिवार की रात सुखजोड़ा होटल के पास अचानक सामने एक कार आकर रूकी. कार सवार तीन अपराधी उतरे और उसे व सहायक चालक को ट्रक से नीचे उतारा. इसके बाद जमकर मारपीट की.  अपराधी हथियार के बल पर ट्रक चालक एवं खलासी को अपनी कार में बैठाकर साथ चलने लगे. कार में ही मारपीट कर दोनों का मोबाइल और करीब एक हजार रुपया छीन लिया. ट्रक के साथ चल रही कार मसानजोर थाना क्षेत्र के निमबुनी जंगल में रुकी.  अपराधियों ने दोनों को नीचे उतार दिया और जान मारने की धमकी देकर शांत रहने को कहा. अपराधी ट्रक में भरा 75 बोरा आलू समेत ट्रक लेकर भाग निकले. रविवार की सुबह थाना आकर घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी आसपास के थाना को दी गई है. अभी तक ट्रक का पता नहीं चला है. छापेमारी की जा रही है. ट्रक चालक के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. ट्रक मालिक पश्चिम बंगाल के लाभपुर थाना क्षेत्र के दड़का गांव का रहने वाला है. उससे भी जानकारी ली जा रही है.

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका