रांची(RANCHI): लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास एक महीने पहले बाइक सवार युवकों से मारपीट और बाइक जलाने वाले उपद्रवियों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लोअर बाजार पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी मो.अफसर को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बताया गया कि जेल जाने वाला आरोपी मो.अफसर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नाजिर अली लेन का रहने वाला है. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने ही युवकों के बाइक में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. पूछताछ में आरोपी ने मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल अन्य लोगों के नामों की भी पुलिस को जानकारी दी है.
Recent Comments