धनबाद (DHANBAD) : गैंगस्टर फहीम खान के पेरोल पर धनबाद आने की सूचना के साथ ही प्रिंस खान ने एक बार फिर वीडियो जारी कर फहीम खान और उसके बेटों को धमकी दी है. इस वायरल वीडियो की The Newspost पुष्टि नहीं करता है. प्रिंस खान ने कहा है कि लाला हत्याकांड में शामिल किसी को नहीं छोड़ेंगे.
वीडियो में प्रिंस खान कहते सुना गया है कि फहीम खान और उसके पुत्र इकबाल कान खोल कर सुन लो - तुम लोग कहते हो कि निहत्थे नन्हे खान को मारा है और उसके बाद छुप गया है. तो सुनो , तुम लोगों ने भी निहत्थे लाला खान को पवित्र रमजान के महीने में मार दिया. वह हाजी भी था. प्रिंस खान कह रहा है कि जब तक लाला के सभी हत्यारों को नहीं मारेगा, तब तक सरेंडर नहीं करेगा. उसने यह भी आरोप लगाया है कि हैदराबाद के एक लड़के की हत्या फहीम खान के परिवार ने कर दी. एसएसपी साहब से अनुरोध किया है कि उसकी भी जांच करा लें, फहीम खान के परिवार के सारे कुकृत्य सामने आ जाएंगे.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments