देवघर ( DEOGHAR) - जिले के पालाजोरी थाना के बरमसिया गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक सनकी आदमी ने अपनी पत्नी और ससुर पर तेज़ धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. मौके पर 50 वर्षीय ससुर छोटू साह की मौत हो गयी. जबकी इसकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां 28 वर्षीया आशा देवी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. घटना को अंजाम देने के बाद कलयुगी दामाद सज्जन साह फरार हो गया है.  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुँच शव को कब्जा में कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.