चाईबासा- एक निर्दयी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी है और खुद भी फांसी पर लटक गया. यह घटना जिले के चक्रधरपुर के इंद्र कांटा गांव की है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है.जानकारी के अनुसार पिता नशे का सेवन करता था. 
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.पास पड़ोस के लोगों से मृतक पिता के संबंध में जानकारी ली जा रही है. आरंभिक सूचना के अनुसार घटना के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है.