रांची- जिले के तुपुदाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार के घर पर बम से हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार 4 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.   उम्मीदवार तैयब अंसारी पंचायत समिति का चुनाव लड़ रहे हैं.पीड़ित परिवार के अनुसार हमला लक्ष्य साध कर किया गया था.यह संयोग था कि लोग बाल-बाल बच गए.पूरे परिवार को नुकसान हो सकता था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.ऐसा माना जा रहा है कि पंचायत समिति चुनाव के लिए तैयार अंसारी के प्रतिद्वंद्वी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा.