गिरिडीह (GIRIDIH) : जहां सड़क पर पांव रखते हुए भी लोग एकबारगी से ठिठकते हैं कि कहीं चींटी पर पांव तो नहीं पड़ रहा, वहां किसी के कलेजे के टुकड़े, नन्ही सी जान को नाले में फेंक देना किस हद तक संवदेनहीनता है, सहज समझा जा सकता. खुखरा थाना इलाके के हरलाडीह ओपी क्षेत्र शाहरपुरा गांव में एक वर्षीय बच्ची की इसी संवेदनहीनता से हत्या की गई. आरोपी को  गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया गया है. घटना बुधवार सुबह की है. गिरफ्तार आरोपी मिथुन मुर्मू फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है और पूछताछ जारी है. हालांकि पूछताछ में जो बात सामने आ रही है उसमें हत्या करने की बात सामने नहीं आ रही है. गोदी लेने के दौरान गिर जाने से मौत होने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

यह है मामला

बताया गया कि हरलाडीह ओपी क्षेत्र के शहरपुरा गांव में शादी थी. इसी शादी में पहुंचा जबरदहा का मिथुन मुर्मू  मंगलवार दोपहर गोदी उठाकर बच्ची को दुकान ले जा रहा था. मिथुन शराब के नशे में था.  इस कारण एक वर्षीय बच्ची प्रीति कुमारी मिथुन के साथ सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान वह बेहोश हो गयी. डर से मिथुन ने बच्ची को नाला में फेंक दिया. जब मंगलवार रात से बच्ची की खोजबीन शुरू हुई तो मिथुन के गोदी में लेने की चर्चा हुई. शक पर लोग जब पूछताछ करने लगे तो बात सामने आई. शव को बरामद किया गया. ग्रामीणों ने फिलहाल मिथुन को भी गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह