खूंटी(KHUNTI): खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना क्षेत्र में बुधवार को उलीपीड़ी के पास चेक नाका लगाकर एक जोधपुर(राजस्थान) की एलपी ट्रक को जब्त कर लिया गया. जिसमें से 5 टन चावल की बोरियों के बीच 2 टन अवैध डोडा बरामद कर मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. ज्ञात हो कि खूंटी जिला पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक रांची नगड़ी से चावल नदी ट्रक खूंटी से तमाड़ की ओर आ रही है. जिसमें सोयको और अड़की थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से अवैध डोडा ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर अड़की थाना पुलिस एवं एसएसबी 26 वीं वाहिनी हुंठ कैंप के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के संयुक्त समूह द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. जिसके तहत आरजे 19 जीसी 2077 रजिस्ट्रेशन नंबर की एलपी ट्रक से तीन अवैध डोडा,पांच टन चावल,तीन मोबाइल फोन, ढाई हजार नगद जब्त किया. इसके साथ ही राजस्थान जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोड़ता के रहने वाले चेना राम के 27 वर्षीय महिपाल एवं राजस्थान जोधपुर के ढाड़िया थाना क्षेत्र के कल्याणी नगर के रहने वाले रामदेव बिश्नोई के 30 वर्षीय पुत्र हड़मान बिश्नोई को गिरफ्तार कर पुलिस सुसंगत धाराओं के साथ अग्रतर कार्रवाई के लिए जुटी है.
30 लाख रुपए बाजार मूल्य का अवैध डोडा जब्त
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के अनुसार अवैध अफीम के कारोबारी के विरुद्ध खूंटी जिला पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी का नतीजा है कि आज लगभग 30 लाख रुपए बाजार मूल्य का अवैध डोडा जब्त कर लिया गया है. यह अड़की पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. छापामारी दल में प्रमुख रूप से एसएसबी के वैभव सिंह परिहार (द्वितीय कमान अधिकारी), विजेंद्र कुमार (उप कमांडेंट),अमित कुमार उपाध्याय (सहायक कमांडेंट), पदमाधर दास (उप निरीक्षक), रविंद्र कुमार सहायक ( उप निरीक्षक), त्रेपन सिंह (सहायक उप निरीक्षक),वीरेंद्र कुमार गुप्ता( मुख्य आ.) साथ ही लालजीत उरांव (पुलिस अवर निरीक्षक) अड़की के थाना एवं एसएसबी 26 वीं बटालियन तथा अड़की थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी
Recent Comments