देवघर (DEOGHAR) - देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के कुरूमटाड गांव निवासी 32 वर्षीय राजीव सोरेन का शव संदेहास्पद स्थिति में हाई टेंशन बिजली के पोल में लटका हुआ मिला है. शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई.
हत्या या आत्महत्या ?
बता दें कि मृतक का शव बेल्ट से झूलता मिला है. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों के अनुसार मृतक गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था. यहीं मृतक को आखिरी बार डांस करते हुए देखा गया था. लेकिन अगले सुबह उसका शव गांव के ही बगल में 1 लाख 32 हजार के बिजली के पोल में करीब 25 फिट ऊपर बेल्ट से लटका हुआ मिला. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद सारठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस की माने तो हत्या या आत्महत्या पुलिस सभी बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments