रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में इनदिनों लूट और दुष्कर्म के मामलों में उछाल आया है. हालांकि पुलिस घटना के बाद हरकत में आती है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है. लेकिन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला रातू थाना क्षेत्र का है जहां पांच लोगों ने मिल कर एक युवती के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इस मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि रातू थाना में नाबालिग युवती ने लिखित आवेदन दे कर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके आधार पर टीम गठित कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती अकेले अपने घर जा रही थी उसी दौरान सेक्टर 2 मार्केट के पास उजला कार में आरोपियों ने जबरजस्ती बैठा कर सुनसान जगह ले जाकर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी ने जिस कार में रेप किया, उसमें काला शीशा लगा था. इस कारण उन्हें विश्वास था कि वे नहीं पकड़े जाएंगे. सभी आरोपी धुर्वा के रहने वाले हैं और दो को छोड़ कर सभी राजधानी के नामी शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि दो आरोपी राज्य के बाहर पढ़ रहे हैं.
Recent Comments