रांची(RANCHI):  उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी वसूलने आए दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इट भट्टा मालिक के साथ अपराधियों ने मारपीट भी किया था.

शहर में नक्सलियों की धमक

बता दे कि मांडर थाना क्षेत्र के हातम में संचालित इट भट्ठे पर गुरुवार की रात तीन बाइक सवार अपराधी पहुंचे थे. इस मामले में नौशाद आलम ग्रामीण एसपी ने बताया कि हातम में कुछ लोग इनदिनों इट भट्टा का काम कर रहे है.उन्होंने बताया कि अपराधियों ने वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी किया था.वहीं हर हप्ता 40 हजार रुपये रंगदारी की मांग किया गया था.रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

पुलिस ने की त्वरित करवाई 


इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो उग्रवादी आलोक कुमार और अनिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने  इन दोनों अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइकऔर भट्ठा स्टाफ का आधार कार्ड भी बरामद हुआ है.