रांची (RANCHI) : रांची में अपराधियों के बीच पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ शायद नहीं रहा. शनिवार की सुबह मधुकम के खजुरिया मैदान के पास एक युवक की लाश बरामद हुई. मामला सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान चंदन साहू  के रूप में हुई है. लाश देख कर ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार देर रात चंदन की हत्या पत्थर मार कर की गई होगी. सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने लाश देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.