पटना(PATNA): राजधानी पटना में मोबाइल छिनतई की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और तो और नाबालिग भी मोबाइल छिनतई झपट्टा मारने की घटना में संलिप्त हो गये हैं. ताजा मामला कदम कुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर की है. जहां मोबाइल से बात करती सड़क पर जा रही छात्रा का मोबाइल एक नाबालिग ने झपट लिया और मोबाइल लेकर भागने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने नाबालिग को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से नाबालिग को बचाया. इस दौरान पुलिस ने भी नाबालिग पर सख्ती बरती. फिलहाल पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची है.
महिला राहगीर से मोबाइल छीन कर भागा नाबालिग, लोगों ने पकड़ कर सौंपा पुलिस को

Recent Comments