देवघर(DEOGHAR): जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र एक गांव से एक तेरह वर्षीय लड़की को शादी की नियत से जबरदस्ती भगाने का मामला सामने आया है. नाबलीग लड़की की मां ने पुलिस को आवेदन देकर देवीपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी उमेश राय उम्र 30 वर्ष पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया है.

पीडिता की मां ने पुलिस को बताई पूरी कहानी

घटना के बारे में आवेदन में जिक्र किया गया है कि गांव में शादी रहने के कारण लड़की और उसके पिता घर में थे और हम सभी शादी वाले घर गये थे. लड़की के पिता गहरी नींद में सो रहे थें. इसी बीच रात करीब बारह बजे के करीब उमेश राय आया और नाबालिग लड़की का अपहरण कर अपने मौसी के घर ले गया. काफी खोजबीन करने पर पता चला कि उमेश राय ही मेरी लड़की को भगा कर ले गया है. इसके बाद फोन पर उमेश से बात की तो उसने कहा तुम्हारी बेटी मेरे पास है. उसने थाना में केस फरियाद नहीं करने की चेतावनी भी दी. दूसरे दिन जब उसके घर पूछताछ किया गया तो उमेश राय और घर के सभी लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट की धमकी देकर उन्हें भगा दिया. तब जाकर थाना में आवेदन देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई उषा कुमारी ने आरोपित उमेश राय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की दबिश पर अपहृत लड़की को बरामद भी कर लिया गया है. देवीपुर थाना कांड संख्या 71/22 धारा 323,366 ए के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त उमेश राय को जेल भेज दिया गया है. वहीं नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराने की बात कही गई है.

रिपोर्ट: उपेंद्र कुमार, देवीपुर(देवघर)