पलामू(PALAMU): पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी यानी टीएसपीसी के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है.एरिया कमांडर कारोबारियों से लेवी वसूलने आया था.
बता दे कि पलामू एसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उग्रवादी को गिरफ्तार किया है.
एसपी की सूचना पर छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें टीएसपीसी का एरिया कमांडर को दबोच लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कारोबारी लेवी वसूलने पाटन थाना क्षेत्र के रास्ते चेराएँ गांव आ रहा था. जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी.उन्होंने बताया कि क्रशर और ईट भट्टा मालिक से लेवी वसूलने आया था. उन्होंने बताया कि कुटियां मोड़ के पास पहुँचते ही पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
गिरफ्तार उग्रवादी का नाम महेश्वर राम उर्फ विक्रांत जी और शेखर जी है.जो इस इलाके में काफी सक्रिय था.थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्वी छतरपुर नौडीहा बाजार की क्षेत्र में लेवी वसूलने सहित उग्रवादी घटना को अंजाम देता था.उन्होंने बताया कि अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
रिपोर्ट:अरविंद अग्रवाल, छतरपुर, पलामू
Recent Comments