देवघर (DEOGHAR) -घर से बाहर निकलते ही बहन बेटियों को नसीहत की पोटली थमा दी जाती है. कैसे कपड़े पहने, कब निकलें, कब लौंटे के निर्देश दिए जाते हैं. पर सवाल है कि जब घर के भीतर घुस कर बहन बेटियों की आबरू छीनने की कोशिश होती है, तो जमाने में वह सुरक्षित कहां हैं. देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के चोंगाखार गांव में कुछ ऐसा ही हुआ. घर में अकेली नाबालिग के साथ दुष्कर्म की नीयत से कुछ लोग उसके घर में घुस गए औरउसके कपड़े फाड़ उसके साथ गलत कार्य करना चाहा. नाबालिग ने जैसे ही शोर मचाया, वैसे ही उसके पिता और भाई घर पहुंचे और आरोपी को रोका. उसे रोकने पर आरोपी ने बाप और बेटा की जमकर पिटाई कर दी. घायल अवस्था में दोनों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
4 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज
इधर नाबालिग मधुपुर थाना पहुंच कर 4 नामजद पर उसके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया. आवेदनकर्ता द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि नामजद चारों आरोपियों द्वारा नाबालिग के साथ लगातार राह चलते छेड़छाड़ किया जाता था. ऐसे में बीती रात घर में उसे अकेली देख सभी मनचलों ने दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर जान से मारने की भी कोशिश की गई. शोर मचाने पर पिता और भाई के आने के बाद जान बची. पीड़िता अब आवेदन के माध्यम से न्याय की गुहार लगा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments