साहिबगंज (SAHIBGANJ) – जिले के

बहुत ही मशहूर फिल्म है, एक फूल दो माली कुछ ऐसी कहानी जब सामने आती है तो इश्क के आग का दरिया होने का पता चलता है. बोरियो थाना क्षेत्र के बांसकोला गांव से पुलिस ने पांच दिन से लापता युवक का शव जब बरामद किया गया, तो फिजा में बार-बार प्रेम और प्रतिशोध के किस्से गूंजने लगे. पुलिस ने शव गांव के पास ही के एक झरने से बरामद किया है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के दुगी टोला के वतन टुडू के पुत्र सुरज टुडू के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

बीते कुछ दिनों से लापता था युवक

मृतक के परिजनों के अनुसार युवक पिछले पांच दिनों से लापता था. वह 29 मई की शाम को बांसकोला जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद मृतक के परिवार वालों ने घर के आसपास युवक की खोज की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों से बोरियो थाना में केस दर्ज कराया. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने तुरंत जांच शुरु किया. वहीं कार्रवाई करते हुए बांसकोला से मंझला हेम्ब्रम, बाबुराम सोरेन और चार्लिस सोरेन को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़े :

रांची में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी, पुलिस बेबस !

पत्थर से कुचलकर की हत्या

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पत्थर से कुचलकर सुरज टुडू की हत्या कर दी. वहीं सबूत छुपाने की नियत से शव को झारले के पास फेंका दिया. तीनों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुए पत्थर को भी बरामद कर लिया गया है. घटना के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.