लोहरदगा (LOHARDAGA) – प्यार के लिए कुछ भी करेगा लेकिन उसकी सजा भी भुगतने को तैयार रहेगा. फिल्मी लगते ये मुहावरे कभी-कभार सच होते भी प्रतीत होते हैं. ताजा मामला सेना के एक जवान से जुड़ा है वो अपनी प्रेमिका से जब मिलने उसके घर-गांव पहुंचा तो बच्चा चोर समझकर उसे पकड़ लिया गया उसकी अच्छी-खासी पिटाई भी हो गई. बात सेन्हा थाना क्षेत्र के टंगरा टोली की है. चलिये आपको पूरी कहानी बाते हैं
चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे
सेना के जवान के नाम नरेंद्र बताया जा रहा है. जवान छुट्टी में घर आया हुआ था. वह अपने दोस्त राजू उरांव के साथ प्रेमिका से मिलने के लिए लोहरदगा, सेन्हा टंगरा टोली आया. जहां बच्चा चोर के शोर में वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. बता दें कि दोनों लातेहार जिला के काटियाटोली के रहने वाले है.
यह भी पढ़े :
गैंगस्टर सुजीत और प्रेमिका की अब खैर नहीं, जानिए पुलिस की क्या हैं प्लैनिंग
रिम्स रेफर
मारपीट की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और ग्रमीणों से बड़ी मिन्नतों के बाद उनकी जान बचाई. बता दें कि हजारों की भीड़ ने सेना के जवान और उनके दोस्त को लाठी-डंडे से घंटों तक बुरी तरह पीटा. उनकी हातल इतनी गंभीर थी कि अगर समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो उनकी जान भी जा सकती थी. प्राथमिक उपचार के लिए दोनों लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां के चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया.
Recent Comments