रांची(RANCHI): रांची में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. राजधानी के बीचों बीच स्थित डेली मार्केट के एक आभूषण दुकान से लुटेरों ने लूट की है. लूट के दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने कई राउन्ड फ़ायरिंग भी की. जिसमें गोली लगने से दो लोगों के घायल होने की खबर है. पूरी घटना डेली मार्केट के बंगाल स्कूल के पास की बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूछ-ताछ कर रही है. अपराधी की संख्या पांच बताई गई है