भागलपुर(BHAGALPUR): - गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में मंगलवार को प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटी समेत दामाद व नाती की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. लोगों की भारी संख्या में भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. घटना मंगलवार शाम की है. बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटी दामाद व नाती की हत्या कर दी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
प्रेम विवाह करना पड़ा भारी
बताया जा रहा है कि पिता बेटी के प्रेम विवाह से काफी नाराज था. डेढ़ साल पहले चंदा कुमारी ने नवटोलिया गांव निवासी चंदन कुमार से भागकर शादी की थी. दोनों की एक बच्ची भी थी. लेकिन डेढ़ साल बाद इस प्रेम कहानी का बुरा अंत हुआ. मंगलवार को बदला लेने के लिए पिता ने दामाद, बेटी और नातिन को मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पिता पप्पू सिंह और भाई धीरज सिंह ने पहले रड से पीट कर अधमरा किया. उसके बाद नजदीक आकर गोली मार दी. आरोपी पिता ने दामाद को सिर में तो बेटी को सीने में मारी है जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गए. इधर घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments