पश्चिम चम्पारण(PASCHIM CHAMPARAN):बिहार के पश्चिम चम्पारण पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां बगहा पुलिस ने 7 करोड़ रुपए के चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था.वहीं गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेतिया के सिकटा में रहनेवाले रितेश पटेल के रूप में हुई है. धनहा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह सफलता पाई है, तलाशी के दौरान तस्कर के बैग से और उसके शरीर से 35 किलोग्राम चरस जब्त किया गया है.
पूछताछ के आधार पर कई लोगों की पहचान की गई है
वहीं जब पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर पूरे सिंडिकेट के उद्भेदन के लिए कार्रवाई कर रही है, कई लोगों की पहचान की गई है, जो नेपाल से तस्करी कर माल को उत्तर प्रदेश के रास्ते महानगरों तक पहुंचाते हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Recent Comments