गोड्डा (GODDA): आये दिन स्कूल बसों की दुर्घटना और दुर्घटना में बच्चों के घायल होने की खबर प्रदेश भर से आते रहती है. यहाँ तक की कभी कभी तो बच्चों की मौत की खबरें भी सुर्खियाँ बनती हैं. यहाँ तक तो बसों में आग लगने जैसी घटना भी सामने आई है. बावजूद इसके झारखण्ड के गोड्डा में निजी विद्यालयों द्वारा बिना परमिट के स्कूल बसों का परिचालन किया जा रहा है और l परिवहन धडल्ले से किया जा रहा है .
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (RTA)दुमका ने DTOगोड्डा को दिए निर्देश
संताल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय द्वारा एक अख़बार में दिए विज्ञापन के मध्यम से ये जानकारी दिया है कि गोड्डा जिले में 66 स्कूल बसें बिना परमिट पर सड़कों पर परिचालित हो रही हैं. निर्देश दिया है कि इन बसों का परिचालन अविलम्ब बंद रखी जाय तथा बिना परमिट परिचालित करते हुए पकडे जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत दंडशुल्क वसूली की जाएगी . मगर इसके बावजूद गोड्डा में धडल्ले से जारी है बसों का परिचालन .
किन विद्यालयों की है कितनी बसें
RTA दुमका द्वारा प्रकाशित इस निर्देश में 14 विद्यालयों के नाम के साथ 66 बसों के नंबर भी जारी किये हैं. इन विद्यालयों में छोटे से लेकर नामी गिरामी विद्यालयों के भी नाम शामिल हैं. इन विद्यालयों में देव हाईटेक के 5 ,मधुस्थाली-2, DAV उर्जानगर -3, माइकल एंग्लो महागामा -6, संत थॉमस ललमटिया-5, ज्ञान अलोक-5, एस आर पब्लिक स्कुल -4,जीसस मारी -3, बेथल मिशन -6, जे पी होली -3, ज्ञान स्थली -6 ,संत थॉमस गोड्डा -2, DAV गोड्डा -6 और भारत भारती गोड्डा की 10 बसें शामिल है .
अगर कोई अनहोनी होती है तो जिम्मेवार कौन होगा ?
वैसे तो जिला परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर सिर्फ दो पहिया वाहनों में हेलमेट की जांच कर राजस्व में चंद रुपयें जमा करने की सुचना जनसंपर्क विभाग के मध्यम से खबरों में सुर्खिया बटोरती रहती है ,मगर ऐसे मामलों में विभाग कार्यवाई करने में इतनी शिथिलता कैसे बरत सकती हैं जहां नौनिहालिन के जान की बात हो. यही नहीं बहुत ऐसी निजि बड़े वाहनों की भी अगर सघनता से जांच हो तो सवारी ढो रही कई और बसें भी इस जद में आ सकते हैं .
रिपोर्ट: अजित कुमार सिंह, गोड्डा

Recent Comments