TNP DESK- भागलपुर में 13 सितंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग दी.

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी केंद्र अधीक्षक सुबह 9 बजे अपने शिक्षक दल के साथ परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे. सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों की एडमिट कार्ड की बारकोड स्कैनिंग, फोटो व पहचान पत्र का मिलान कर सघन जांच की जाएगी. जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र और प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी. नवगछिया की ओर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बड़े वाहनों को उसी दिशा में रोक दिया जाएगा, ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.