रांची(RANCHI): झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो को पैर में गहरी चोट लगी है.चोट लगने के बाद धनबाद के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया.जहाँ डॉक्टरों ने जाँच किया तो उनके पैर में फ्रैक्चर पाया गया है.जिसके बाद डॉक्टरों ने प्लास्टर कर 15 दिन आराम करने की सलाह दी है.फिलहाल जयराम महतो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन 15 दिनों तक डॉक्टरों ने चलने से मना किया है.
JLKM के केंद्रीय प्रवक्ता सुशिल मंडल ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले पैर में चोट लगी थी.लेकिन विधायक जनता के काम में इतना व्यस्त थे की उन्होंने उसे नजर अंदाज कर दिया.लेकिन देखते ही देखते दर्द बढ़ता चला गया और पैर में सूजन हुआ.जिसके बाद धनबाद के एक अस्पताल में दिखाया गया.जिसमें विधायक के दाहिने पैर में फ्रैक्चर पाया गया है.जिसके बाद डॉक्टरों ने प्लास्टर कर 15 दिनों तक घर पर ही आराम करने की सलाह दी है.
जयराम महतो फ़िलहाल अपने घर पर ही है.जैसे ही अस्पताल से तस्वीर सामने आई.सभी लोग चौक गए आखिर कैसे हुआ.बता दे कि बीते एक सप्ताह से जयराम महतो अस्वास्थ्य चल रहे थे.उन्हें डॉक्टरों ने कई बोतल सलाईन चढ़ाया था.इसी बिच अब पैर में भी फ्रैक्चर की बात सामने आई है.
Recent Comments