धनबाद(DHANBAD): धनबाद की टुंडी को क्या ड्रग पेडलर्स अपने चंगुल में लेने का प्रयास कर रहे है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि मानियाडीह से पुलिस ने चेकिंग के दौरान लगभग डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है. यह वही मानियाडीह है, जहां दिशोम गुरु शिबू सोरेन का शिबू आश्रम अभी भी चल रहा है. पूर्व के दिनों में गुरु जी यही से नशा के खिलाफ अभियान की शुरुआत भी की थी. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या टुंडी में ड्रग पेडलर्स अपनी जाल फैला रहे हैं? या कही ले जाने के क्रम में गांजा पकड़ा गया है.
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
ट्रैफिक डीएसपी ने बुधवार को पीसी में बताया कि पुलिस की चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली है. बाइक से दो युवक गांजा लेकर जा रहे थे. एक तो भागने में सफल रहा लेकिन दूसरे को पकड़ लिया गया. उसके पिट्ठू बैग में जांच के क्रम में डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है. उसके पास से दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. जो भाग गया है, उसकी भी तलाश की जा रही है. टुंडी धनबाद का ग्रामीण इलाका माना जाता है. अगर यहां ड्रग पेडलर्स अपना जाल फैला रहे हैं तो यह खतरे की घंटी है. वैसे साइबर अपराधी को लेकर यह इलाका बदनाम हो गया है. अभी हाल ही में साइबर अपराधी को खदेड़ते एक जवान बराकर नदी में डूब गया था. 60 घंटे से अधिक की खोजबीन के बाद जवान की लाश बरामद हुई थी.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
Recent Comments