दुमका(DUMKA):शादी एक पवित्र बंधन है, जिसकी बुनियाद परस्पर विश्वास पर टिकी होती है.इसके बाबजूद रील लाइफ से लेकर रीयल लाइफ तक आए दिन पति, पत्नी और वो के किस्से चौक चौराहों पर सुनने को मिलती है.पति पत्नी के बीच वो के प्रवेश करते ही भूचाल आ जाता है और अपराध की एक ऐसी पटकथा तैयार होती है जिसे सुनकर लोग हैरान हो जाते है. प्रेम, विवाह, विवाहेत्तर संबंध, पति की हत्या के बाद धन दौलत लेकर फरार होने वाली पत्नी की करतूत दुमका जिला के रानीश्वर थाना क्षेत्र से सामने आया है.
पत्नी के अफेयर्स से नाराज था पति
जानकारी के अनुसार रानीश्वर थाना के बनियाग्राम गांव निवासी अजरुद्दीन खान का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है.प्रेम परवान चढ़ने के बाद दोनों लगभग एक महीना पहले शादी के बंधन में बंध गए.आरोप है कि शादी के बाद भी लड़की का अन्य एक लड़के से अफयर्स चल रहा था. पति को इसकी जानकारी मिल चुकी थी. जिसके बाद से पति काफी नाराज था.
पत्नी पर खाना में जहर देकर मारने का आरोप
परिजन का आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर पत्नी ने खाना में जहर मिला कर पति को खिला दिया.तबीयत बिगड़ने पर पति घर से दौड़ता हुआ निकला और पत्नी द्वारा जहर खिलाने का बात अपने पिता को बताया.पिता एवं परिजन ने आनन-फनान में उसे सीएचसी रानीश्वर में भर्ती किया.प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जहां इलाज के दौरान अजरुद्दीन खान की मौत हो गई. परिजन का आरोप है कि पत्नी ने ही पति की जहर देकर हत्या की है.
धन दौलत लेकर पत्नी फरार, थाना प्रभारी ने कहा होगी विधि सम्मत कार्यवाही
इधर पति के मौत की खबर सुनते ही अजारुद्दीन के पत्नी, आरोपी बरसा खातून डेढ़ लाख रुपये नकद एवं लाखों रुपये का जेवरात को लेकर अपने मायके भाग गई. इस मामले में रानीश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि मामले में परिजन द्वारा पश्चिम बंगाल के थाना एवं रानीश्वर थाना में आवेदन दिया है. मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments