पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले आरजेडी नेता सुनील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर एग्जिट पोल पर गंभीर सवाल उठाए.उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आने लगे. ऐसा लग रहा था जैसे एक ही बस से सब उतरकर एनडीए को जिताने में लग गए हो. जब मतदाता लाइन में वोट दे रहे थे, तब भी टीवी चैनलों पर रुझान आने लगे.
एग्जिट पोल एक साजिश
सुनील कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल एक साजिश है, जिसके जरिए मतगणना को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी हारने वाले उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास कर रहे है.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर इस बार मतगणना में धांधली हुई तो बिहार में नेपाल या बांग्लादेश जैसा नज़ारा देखने को मिलेगा या तो उम्मीदवार बाहर आएगा या अधिकारी बाहर आएगा.
2025 का मतदान बदलाव के लिए हुआ है
आरजेडी नेता ने कहा कि “2025 का मतदान बदलाव के लिए हुआ है.इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे है.बिहार के लोग जाग चुके हैं और अब किसी भी गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Recent Comments