पलामू(PALAMU): हाल के दिनों में पति के साथ जुल्म और हत्या की कई तस्वीर देश के अलग अलग कोने से निकल कर सामने आई. एक छोटे से विवाद में कैसे पत्नी खौफनाक कदम उठा रही है. अब एक ऐसा ही मामला पलामू से सामने आया है. जहां पति पत्नी के विवाद में पति की हत्या कर दी गई. उसे बेरहमी से काट दिया गया. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को शौचालय के टंकी में दफन कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.      

बता दे कि मामला पांकी इलाके से सामने आया है. केकरगढ़ पंचायत क्षेत्र के गरिहारा गांव में पति-पत्नी  के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ. बाद में नोकझोंक शुरू हुई. बात बढ़ते चली गई. कोई बीच बचाव करने नहीं आया है. आखिर में इस लड़ाई में पति की मौत हो गई. मौत की वजह भी पत्नी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पत्नी पत्नी की लड़ाई के बीच पत्नी ने पहले धक्का मार कर पति को गिरा दिया. इसके बाद टाँगी से उसपर वार किया. जिससे वह उठ नहीं सका और उसी आँगन में दम तोड़ दिया.

जब उसे भरोसा हो गया की पति मर गया है. अब वह उठ नहीं सकता है. दुनिया जिसके बाद अब शव को छुपाने का जुगाड़ ढूँढने लगी. इसके बाद घर के ही शौचालय की टंकी में उसे दफन कर दिया. बताया गया कि मृतक बुधन उरांव व उसकी पत्नी ललिता देवी के बीच तीन दिन पूर्व गुरुवार की रात्रि मारपीट हुई.  इसमें पहले पति ने पत्नी की पिटाई की. कई जगह दांतों से काटा दिया. बचाव के दौरान महिला ने पति को ढकेल दिया.  इससे वह जमीन पर गिर पड़ा.  इसी बीच टांगी से प्रहार कर जान ले ली.  शव को छिपाने के लिए शौचालय के बने सोख्ता गड्ढे में शव को दफना दिया.  पांकी थाना पुलिस ने क्षत विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.