पलामू(PALAMU): जिले के हुसैनाबाद थाना देवरी ओपी के देवरी कला गांव में बीती रात घरेलू विवाद में बेटे ने पिता को धक्का दे दिया, जिससे पिता की मौत हो गई. बता दें कि सोनल कुमार सिन्हा शराब के नशे में अपनी पत्नी को गाली गलौज कर रहा था. उसी बीच 70 वर्षीय पिता अंजनी कुमार सिन्हा समझाने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान नशे की हालत में बेटे ने पिता को धक्का दे दिया, गिरने के बाद पिता बेहोश हो गए.
जिसके बाद रात में ही आनन-फानन में परिजनों ने पिता अंजनी कुमार सिन्हा हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर देवरी ओपी प्रभारी इंद्रदेव राम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, आरोपी बेटे सोनल कुमार सिन्हा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में अभियुक्त की माता मंजू देवी ने देवरी ओपी में बेटे के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.
रिपोर्ट: सतेंद्र चंदेल, हुसैनाबाद, पलामू
Recent Comments