रांची (RANCHI): झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को रांची में राज्य सरकार की ओर से भव्य साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
युवाओं में दिखा उत्साह और जोश
साइकिल रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. रैली की खासियत यह रही कि यह धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातु तक जाएगी. इस यात्रा के माध्यम से झारखंड की गौरवशाली संघर्ष यात्रा और विकास की कहानी को याद किया जा रहा है.
विकास और एकता का संदेश देने का प्रयास : मंत्री सुदिव्य
खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अलग राज्य के लिए बड़ा संघर्ष किया और अपने बलिदान से झारखंड का सपना साकार किया. आज यह राज्य युवाओं की ऊर्जा और नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य राज्य के हर गांव और व्यक्ति तक विकास, एकता और समृद्धि का संदेश पहुंचाना है.
मंत्री ने बताया कि स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका मकसद है कि लोग अपने राज्य के गौरव और प्रगति से जुड़ाव महसूस करें. उन्होंने सभी युवाओं से झारखंड को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की.

Recent Comments