रांची (RANCHI) : बीते वर्ष हुई JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक मामले पर गिरफ्तार तीन आरोपियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल पेपर लीक मामले के आरोपी IRB के जवाब रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत ने उक्त आरोपियों को 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत दी है.

बताते चले कि मामला साल 2024 में हुई JSSC CGL परीक्षा से जुड़ा है. जहां सीआईडी की ओर से 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है, और चार्जशीट में कहा गया है कि प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के बदले आरोपियों ने अभ्यर्थियों से पैसों की वसूली की है. CID ने जांच में ये पाया था कि परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को नेपाल के वीरगंज लेजाकर जवाब रटवाए गए थे. जिन अरोपियों को पकड़ा गया है उन्होंने ही परीक्षा से पहले सभी अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर सवालो के जवाब रटवाए थे. इसके अलावा भी CID ने कई खुलासे किए हैं, जिसमें ये भी पता चला है कि एक ही फोन नंबर पर गूगल पे के ज़रिये अभ्यर्थियों से 50 हजार से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई थी. यह राशि बीते साल 14 दिसंबर को भेजी गई थी. वहीं उस वक्त भी इस  में कुंदन कुमार उर्फ मंटू जो औरंगाबाद के ओबरा का निवासी है, और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान है, रोबिन कुमार जो गिरिडीह के खेरवानी का निवासी है, और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान है. अखिलेश कुमार सेहास, कोडेरमा का निवासी है और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान हैं. गौरव कुमार जो चतरा के खुटीकेवाल का निवासी है और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान है. अभिलाष कुमार जो गिरिडीह के पिहरा का निवासी है और आईआरबी-8 गोड्डा का जवान है, राम निवास राय औरंगाबाद के बेदाही का निवासी है और असम राइफल्स का जवान, निवास कुमार राय औरंगाबाद के वेदाही का निवासी है और रामगढ़ जिले में होमगार्ड का जवान है. कविराज उर्फ मोटू ये भी औरंगाबाद के वेदाही का निवासी का है और असम राइफल्स के जवान राम निवास राय का भतीजा हैं, उनकी गिरफ़्तारी हो चुकी थी.