जमशेदपुर (JAMSHEDUR) : जमशेदपुर के बिस्टुपुर में पिछले दिनों हुए लूट और फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस लूट-कांड के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इन लोगों के पास से पुलिस ने 10.69 लाख रूपये भी बरामद किए हैं. वहीं एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों बिस्टुपुर गुरुद्वारा के सामने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें व्यपारी रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक मे जमा करवाने जा रहें थे. उस समय गुरुद्वारा के पास सफेद रंग की इनोवा में घात लगाए बैठे अपराधी रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग खड़े हुए थे. घटना के बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. इधर पुलिस की टीम ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया, उसके बाद लूट-कांड मे शामिल अन्य तीन अपराधियों की गिरफ़्तारी कि गईं हैं. इनके पास से पुलिस ने 10.69 लाख रूपये बरामद किया है. साथ ही मास्टर माइंड सहित चार लोगों की गिरफ़्तारी कि गई है. हालांकि इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी जल्द कर ली जाएगी.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा