पटना(PATNA): विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेते हुए बख्तियारपुर में अपना मतदान किया. उन्होंने मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.

बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान

सीएम नीतीश कुमार सुबह पटना स्थित अपने आवास से मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए, जहाँ पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.उनके पहुंचने से पहले प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी.

मतदाताओं से की अपील “लोकतंत्र में मतदान अधिकार नहीं, दायित्व है”

मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे.उन्होंने कहा लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि दायित्व भी है सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.पहले मतदान करें, फिर जलपान.मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता लोकतांत्रिक मूल्यों को बखूबी समझती है और हर बार की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण मतदान करेगी 

वोटिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीएम के मतदान को देखते हुए प्रशासन ने बख्तियारपुर के मतदान केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए थे. पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहे.