धनबाद(DHANBAD):कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को धनबाद-बोकारो फोरलेन स्थित तेलमोच्चो पुल के नीचे दामोदर नदी में हुए हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.जानकारी के अनुसार अबतक स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार युवकों का शव नदी से बाहर निकाला जा चुका, जबकि दो युवकों की तलाश अब भी जारी है.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान डूबे युवकों की तलाश जारी

घटना के संबंध में अबतक मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 10 युवकों की दो अलग-अलग टोली तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी में पुण्य स्नान करने पहुंची थी. जिसमें पहली टोली बाघमारा स्थित भीमकनाली के युवकों की थी.बुधवार सुबह करीब 11 बजे भीमकनाली से आए 5 युवक नदी में स्नान के लिए नदी में उतरे और अचनाक वे सभी नदी की तेज धारा में बहने लगे.तभी वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह उनमें से तीन युवकों को बचाकर नदी से बाहर निकाला. जबकि भीमकनाली के दो युवक सुमित राय (17) और सनी चौहान (21) नदी की तेज धारा में कही गायब हो गए. लापता सुमित राय के पिता दिलीप राय और सनी चौहान के पिता रामाज्ञा चौहान बीसीसीएल किर्मी बताए जाते है.

अबतक 4 शव बरामद, 2 अब भी लापता

वहीं बुधवार को ही दिन के करीब 12 बजे भूली ए ब्लॉक के 5 युवक विजय यादव, रोहित उर्फ छोटू, रोहन उर्फ गोलू, प्रियांशू और अनीश दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर तेलमोच्चो स्थित दामोदर नदी में स्नान करने पहुंचे थे.तभी प्रियांशू ने नदी में उतरकर स्नान करने से मना कर दिया.इसके बाद बाकी चार युवकों ने अपना सामान और कपड़े प्रियांशू को देकर नदी में स्नान करने चले गए. काफी देर बाद तक उनके वापस नहीं लौटने पर प्रियांशू ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, लेकिन उनका कही कोई सुराग नही मिला. इसके पाद प्रियांशू ने इसकी सूचना भूली स्थित अपने परिजनों को दी.

2 अब भी लापता

तबतक लापता हुए भीमकनाली के दो युवकों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में सर्च अभियान शुरू किया जा चुका था. इसी बीच गोताखोरों ने एक शव को नदी से बाहर निकाला। तबतक प्रियांशू की सूचना पर भूली से युवकों के परिजन तेलमोच्चो पहुंच चुके थे. इसके बाद बाहर निकाले गए शव की पहचान भूली ए ब्लॉक निवासी स्वर्गीय उपेंद्र यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में हुई. 

परिजनों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया

इसके बाद पता चला कि भूली के चार युवक जो नदी में नहाने उतरे थे, वे भी नदी में डूब चुके है. वही गुरुवार सुबह तक लापता युवकों का शव नदी से बाहर नही निकाले जाने से आक्रोशित हुए स्थानीय ग्रामीणों और युवकों के परिजनों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और जिला प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करा सड़क जाम खत्म कराया.

बालू के अवैध खनन का प्रभाव भी नदी पर पड़ रहा है

वही, एक तरफ जहां नदी में लापता हुए युवकों का शव खोजा जा रहा है, वही दूसरी ओर नदी से बालू की बदस्तूर अवैध माइनिंग की जा रही है. लोगों की माने तो नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन का प्रभाव भी नदी पर पड़ रहा है.वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बाघमारा के सीओ गिरजानंद किस्कू ने बताया कि भीमकनाली एयर भूली के कुल 6 युवक नदी की तेज धारा में लापता हुए थे. जिसमें से अबतक 4 युवकों का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला जा चुका है. अब भी 2 युवकों की तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंच सकी है.उम्मीद है की 1-2 घंटे में एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच जाएगी, जिसके बाद तलाशी अभियान और तेज गति से किया जा सकेगा.