पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मनेर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 187) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां राजद विधायक और उम्मीदवार भाई वीरेंद्र और सुरक्षा कर्मियों के बीच मतदान केंद्र पर तीखी बहस और हंगामा हुआ.

जानकारी के अनुसार, घटना मनेर के बूथ संख्या 79 की है, जहां भाई वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे थे. मतदान के दौरान किसी बात को लेकर सुरक्षा कर्मियों से उनकी तू-तू, मैं-मैं हो गई. मौके पर मौजूद अन्य मतदानकर्मियों और अधिकारियों ने स्थिति को संभाला.

भाई वीरेंद्र ने सुरक्षा कर्मियों पर लगाया पक्षपात का आरोप

वोट डालने के बाद भाई वीरेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्र पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जगहों पर राजद समर्थकों को मतदान से रोका जा रहा है.

“मैंने सुरक्षा बलों से केवल निष्पक्षता बरतने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने उल्टा व्यवहार किया. बिहार की जनता सब देख रही है.”

“बिहार में महागठबंधन की लहर” — भाई वीरेंद्र

मतदान करने के बाद भाई वीरेंद्र ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की लहर चल रही है. उन्होंने कहा —“14 तारीख को जब परिणाम आएंगे, तब साफ़ दिखेगा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. जनता परिवर्तन चाहती है.”

प्रशासन सतर्क, मतदान जारी

घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.