सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के केसरगाड़िया के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बोलेरो और हाईवा में आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि हाईवा पलट गई. हादसे में बोलेरो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो चाईबासा की दिशा से राजनगर की ओर आ रही थी, जबकि हाईवा विपरीत दिशा से आ रही थी. केसरगाड़िया के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनगर–चाईबासा मुख्य मार्ग पर आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सड़क पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

सूचना मिलने पर राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल