पलामू (PALAMU): हुसैनाबाद में रविवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन यूनाइटेड मिल्ली फोरम, हुसैनाबाद की ओर से किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक और राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव मौजूद रहे, जबकि अध्यक्षता राम बांध पंचायत के मुखिया अबू नसर सिद्दीकी ने की. कार्यक्रम का संचालन मास्टर जुबैर अंसारी ने किया.
विधायक संजय यादव ने कहा कि मौलाना आजाद न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक महान विद्वान और देश के पहले शिक्षा मंत्री भी थे. उन्होंने शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने का सपना देखा था. मौलाना आजाद देश के विभाजन के खिलाफ थे और हमेशा एकता के पक्षधर रहे. विधायक ने कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति अधूरा है और आज के प्रतिस्पर्धी दौर में शिक्षित होना अत्यंत जरूरी है.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सभी उच्च विद्यालयों में ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद लाइब्रेरी’ की स्थापना की जाएगी, ताकि छात्र महान व्यक्तित्वों के विचारों से प्रेरणा ले सकें. साथ ही, उर्दू मध्य विद्यालय, हुसैनाबाद को प्लस-टू में अपग्रेड करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, मसरूर अहमद, जाकिर अली उर्फ राज अली, कलामुद्दीन खान, अब्बास अंसारी, रामेश्वर मेहता, विजय कुशवाहा, बीके रंजन, राकेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर बड़ी संख्या में नागरिकों और बच्चों ने भाग लेकर शिक्षा और एकता का संदेश दिया.

Recent Comments