मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में अपराध की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार जिले में कहीं न कहीं गोलीबारी और हत्या की घटना हो रही है. देर शाम होते ही जिले में कहीं ना कहीं कोई अपराधिक वारदात हो ही जाता है. इसी कड़ी में देर रात मिठनपुरा थाना इलाके के हरिसभा चौक स्थित होटल LB Continental के कमरे में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार कर जख्मी कर दिया, जिसे गंभीर स्थिति में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन एएसपी होटल के कमरे से तलाशी के दौरान एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पति पत्नी बोलकर किया था कमरा बुक
घायल युवती की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट निवासी अजहर की पुत्री फिरोजा खातून के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि मिठनपुरा थाना इलाके के हरिसभा चौक स्थित होटल एल बी कॉन्टिनेंटल (LB Continental कॉन्टिनेंटल) में एक युवक इमरान और युवती फिरोजा खातून ने पति पत्नी बोलकर कमरा नंबर 215 को बुक कराया था.उसके बाद देर शाम उक्त युवक ने अपने गर्लफ्रेंड फिरोजा खातून को गोली मारकर मौके से फरार हो गया. जब घायल युवती ने हल्ला की तो होटल के स्टाफ ने आनन फानन में घायल युवती को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
एएसपी अवधेश दीक्षित ने क्या कहा
पूरे मामले पर एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जब कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे से पिस्टल और जिंदा गोली बरामद किया गया है और दोनो युवक युवती पति पत्नी बनकर आया था.उसके बाद दोनो में कुछ विवाद हुआ और युवक युवती को गोली मारकर मौके से फरार हो गया है.होटल में ठहरने को लेकर होटल की तरफ से कोई प्रॉपर कागजात नहीं लिया गया है. इसको लेकर भी जांच की जा रही है. और बिना कागजात के कमरे दिए जाने के कारण होटल पर भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
Recent Comments