TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले पटना में पोस्टर पॉलिटिक्स तेज हो गई है. एक ओर जदयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत का जश्न मनाया जा रहा है, तो दूसरी ओर राजद कार्यालय के बाहर उन्हीं पर तंज भरे पोस्टर लगाए गए हैं.
जदयू कार्यालय में नेता और कार्यकर्ता लगातार नीतीश कुमार को “टाइगर” बताते हुए पोस्टर लगाकर बधाई दे रहे हैं. इनमें लिखा गया है “टाइगर अभी ज़िंदा है, नीतीश कुमार सबका संरक्षण हैं.
वहीं, राजद कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक व्यंग्यात्मक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है “अलविदा चाचा! सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आ रही है.” इस पोस्टर में तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं.
यह पोस्टर धर्मवीर यादव के नाम से लगाया गया है और इसे राजद कार्यालय से लेकर सड़कों तक देखा जा सकता है.
एग्जिट पोल में भले ही एनडीए की बढ़त दिखाई जा रही हो, लेकिन राजद ने इन नतीजों को खारिज किया है. अब नज़रें कल आने वाले परिणामों पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि बिहार में कौन बनाएगा सरकार.

Recent Comments