रांची (RANCHI) : रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नदी नीचे पानी टंकी के समीप पांच सौ रुपए रंगदारी नहीं देने पर इमरान नामक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया. गोली इमरान के पेट में लगी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना सोमवार दोपहर की है, जिससे आनन-फानन में घायल इमरान को रिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद पुलिस रिम्स पहुंच कर मामले की जानकारी ली तो पता चला की इमरान के दोस्त ने ही इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस द्वरा कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गोली मारने के बाद आरोपी खुद ले गया अस्पताल
जानकारी के अनुसार इमरान और आरोपी कुर्बान दोनों के बीच दोस्ती थी. सोमवार की दोपहर इमरान घर से निकलकर नदी के पास गया था. वहां पर पहले से मौजूद आरोपी कुर्बान ने उसे रोका. उसके बाद उससे पांच सौ रुपए की डिमांड की. इस बात को लेकर दोनों के बीच बकझक हुई. जिसके बाद इमरान ने उससे कहा कि हराम का पैसा नहीं है, इसलिए वह रंगदारी नहीं देगा. यह सुनने के बाद आरोपी ने उस पर पिस्टल तान दी. इमरान ने विरोध किया तो आरोपी ने गोली चला दी. गोली लगने से घायल इमरान जमीन पर गिर गया. आसपास में मौजूद लोग गोली की आवाज सुनकर जमा हो गए. इसके बाद आरोपी कुर्बान उसे उठाया और इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से रिम्स ले गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस रिम्स पहुंची. कुर्बान को पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे रिम्स से ही गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नदी नीचे से पिस्टल भी बरामद किया.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
Recent Comments