रांची (RANCHI): रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में फिर से बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है. हाल ही में नियुक्त किए गए सहायक जेलर दिनेश कुमार वर्मा का फिर से तबादला कर दिया गया है. उन्हें धनबाद जेल में सहायक जेलर के पद पर भेजा गया है. वहीं, गुमला में तैनात लव कुश कुमार को अब बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का नया सहायक जेलर बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार वर्मा को छह अक्टूबर को निलंबन मुक्त करने के बाद रांची जेल में पदस्थापित किया गया था. लेकिन पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद उनका फिर से स्थानांतरण कर दिया गया. यह बदलाव उस समय हुआ है जब कुछ दिन पहले ही बिरसा मुंडा जेल का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वीडियो में झारखंड के सबसे बड़े जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और जीएसटी घोटाले के आरोपी विक्की भलोटिया कथित रूप से डांस करते नजर आ रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकार के गृह विभाग ने तत्कालीन सहायक जेलर देवनाथ राम और जमादार विनोद कुमार यादव को निलंबित कर दिया था. इसके बाद दिनेश वर्मा को उनकी जगह पोस्टिंग दी गई थी.
दिलचस्प बात यह है कि झारखंड के किसी भी केंद्रीय कारा में इस समय स्थायी जेलर की पोस्टिंग नहीं है. हजारीबाग, रांची, देवघर, दुमका, डालटेनगंज और घाघीडीह समेत कई केंद्रीय जेलों में अधीक्षक के पद भी खाली हैं. फिलहाल इन पदों का कार्यभार एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) जैसे अधिकारियों को सौंपा गया है. बिरसा मुंडा जेल राज्य का सबसे संवेदनशील कारा माना जाता है, जहाँ कई बड़े मामलों के आरोपी बंद हैं.

Recent Comments