समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बिहार के समस्तीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता रंजीत राय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.वहीं उनके एक सहयोगी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.वहीं इस खबर से ईलाके में सनसनी फैल गई है.
घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक को भी बरामद किया है
आपको बताये कि ये पूरा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ की है.घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक को भी बरामद किया है.मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे दोनों को गिरा हुआ देखा जिसके बाद इसकी सूचना मुसरीघरारी थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के द्वारा राजद नेता रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया. वही उनके सहयोगी को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.
नेता की मौत को लेकर तरह-तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है
राजद नेता की मौत को लेकर तरह-तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है, हालांकि मुसरीघरारी थाना की पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की एफएसएल जांच भी कराई जाएगी और परिवार के लोगों को यदि किसी भी तरह की शंका है तो उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments