टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सरकारी नौकरी पाना सभी की चाहत होती है. सभी चाहते है कि उन्हें सरकारी विभाग में नौकरी लग जाए ,ताकि उन्हें हर वो सुविधा मिल पाए जिनकी उन्हें जरूरत है और फिर पूरी जिंदगी मौज में कटे. इसके लिए युवा कड़ी मेहनत करते है. पहले तो उन्हें कड़ी मेहनत करके पढाई करनी पड़ती और फिर उन्हे कई प्रतियोगी परीक्षाएं देनी पड़ती है. जिसमें पास होने पर भी आपको सरकार नौकरी मिलती है, लेकिन आज हम एक ऐसी महिला की कहानी बताने वाले हैं जो सरकारी नौकरी पाने के लिए हत्यारन बन गई.
इस तरह रची हत्या की खौफनाक साजिश
दरसअल प्रियंका नाम की युवती की शादी 28 साल के संजय कुमार से हुई थी. जिसके ससुर की मौत के बाद उसके पति को एमसीडी में सरकारी नौकरी लग गई, लेकिन प्रियंका का अन्य किसी रिंकू नाम के युवक से अवैध संबंध था. वह चाहती थी कि उसके पति की मौत के बाद उसे एमसीडी की सरकारी नौकरी मिल जाए और फिर वह अपने प्रेमी संग मिलकर अपना घर बसा ले. इसके लिए उसने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति संजय कुमार की इतनी खौफनाक हत्या की साजिश रची कि उसे मौत के घाट उतार कर ही माना.
पढ़ें कब का है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की है. जहां 3 मई को एमसीडी कर्मचारी संजय कुमार की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया तो सबके होश उड़ गए. खुलासा में पुलिस ने बताया कि संजय की पत्नी प्रियंका ने ही अपने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर अपने पति की खौफनाक हत्या की साजिश रची. वह भी एमसीडी विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए.
पुलिस ने मामले में किया हैरान करनेवाला खुलासा
जैसी ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पुलिस को प्रियंका ने बताया कि उसके ससुर की मौत के बाद उसके पति को एमसीडी में नौकरी मिली थी अगर संजय की मौत हो जाए तो उसे भी वह नौकरी मिल जाती.इसके लिए वह अपने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर अपना घर बस लेगी. इसके बाद रिंकू ने साजिश के तहत 3 मई को संजय को फोन करके बुलाया दोनों ने बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में साथ में शराब पिया, जब संजय को नशा हो गया तो रिंकू ने कांच की बोतल से उसके सर पर ताबड़तोड़ कई बार वार किया और उसकी हत्या कर दी.
पुलिस को बेवकूफ बनाने के लिए किया ये काम
वहीं संजय की पत्नी प्रियंका इतनी शातिर निकली कि उसने अपने पति और एक अन्य व्यक्ति के विवाद को मजबूत हथियार बनाकर उसकी आड़ में छिपकर उसकी हत्या करवा दी. एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले संजय का किसी व्यक्ति से झगड़ा हो गया था संजय की पत्नी ने झगड़े को हथियार बनाया और प्रेमी को पति की हत्या करने के लिए बोल दिया.ताकि पुलिस को लगे कि झगड़ा की वजह से संजय की हत्या की गई है. संजय के परिजनों ने अरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
Recent Comments