टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बेहद ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं. तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और मेगास्टार कमल हसन ने भी सूर्या को उनके बेहतरीन काम के लिए बधाई दिया है. इतनी अच्छी फिल्म होने के बावजूद भी फिल्म विवादों से छुटकारा नहीं पा सकी. इस फिल्म में एक सीन है जहां, प्रकाश राज एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ देते हैं, जब वह व्यक्ति थप्पड़ का कारण पूछता है तो प्रकाश राज कहते है कि तमिल में बात करो. वह व्यक्ति इससे पहले हिन्दी में बात कर रहा होता है. इस सीन के बाद से ही फिल्म को लेकर बवाल हो गया है.
फिल्म क्रिटिक ने जताई आपत्ति
मशहूर फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल ने कहा कि इससे उनका दिल टूट गया. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि हम तमिल फिल्मों का इंतजार पूरे दिल से करते हैं. हम तमिल फिल्मों को इतना सपोर्ट करते हैं कि हमारा हमेशा ही मांग होता है कि फिल्म को मेकर्स द्वारा पैन इंडिया के लिए रिलीज किया जाए. इस सब के बदले हमें बस थोड़ा सा प्यार चाहिए, इस फिल्म को देखने के बाद मेरा दिल टूट गया. फिल्म को इस सीन की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी. उम्मीद करता हूं कि मेकर्स इसे हटा दें.
Recent Comments