टीएनपी डेक्स(TNP DESK): साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी अपने बेबाक और बिदांस अंदाज, एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म (Virata Parvam ) को लेकर चर्चा में हैं. वह फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं, फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक इंटरव्यू में पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है.
इसे भी पढ़ें:
रणवीर और आलिया के 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर आया सामने, इस दिन होगी फिल्म रिलीज
हत्या के सीन की तुलना हुई मॉब लिचिंग
साई पल्लवी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में कश्मीरी पंडितों पर दिखाए गए अत्याचार और उनकी हत्या के सीन की तुलना मॉब लिचिंग से की है, साई पल्लवी के इस विवादित बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है. बता दें कि कुछ लोग साई पल्लवी के बयान पर उनको सपोर्ट कर रहें है, तो वहीं कुछ लोग उनपर भड़क रहे हैं. एक यूटयूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कहा हैं कि मैं एक न्यूट्रल एनवायरनमेंट में बड़ी हुई हूं. मैंने लेफ्ट विंग और राइट विंग के बारे बहुत कुछ सुना है. लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि कौन सही है और कौन गलत है.
साई पल्लवी ने खुद को बताया न्यूट्रल
साई पल्लवी ने कहा मैं न्यूट्रल रहती हूं और पीड़ितों के लिए खड़े हेने की कोशिश करती हूं मेरा मानना है कि केवल दो एक समान लोगों के बीच लड़ाई हो सकती है, 2 अलग लोगों के बीच नहीं. साई पल्लवी के इटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक्ट्रेस के बयान ने लोगों को 2 ग्रुप में बांट दिया है. फिलहाल कुछ लोग साई पल्लवी की बात पर सहमति जता रहें है, तो वहीं कई लोग उनके इस बयान को अपमानजनक बताकर एक्ट्रेस पर भड़क रहे है. साई पल्लवी ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीरी पंडितों को किस तरह हत्या की गई है. वहीं कुछ समय पहले गाय ले जाने वाले अलपसंख्यक को बड़ी बेदर्दी से पीटकर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया था. यह भी धर्म के नाम पर हिंसा है. अब इन दोंनों घटनाओं में अंतर क्या है.
Recent Comments